Today News Hunt

News From Truth

विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का 36वाँ क्षत्रीय खेल-कूद समारोह संपन्न,-बाल, किशोर और तरुण तीनों वर्गों में दिल्ली का रहा खूब दबदबा

Spread the love

विकासनगर, शिमला – विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का 36वाँ क्षत्रीय खेल-कूद समारोह दिनांक 25 अगस्त को एस.वी.एम. हिमरश्मि परिसर, विकासनगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय महत्त्वपूर्ण आयोजन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को समर्पित रहा।इस अवसर पर टेबल टेनिस, शतरंज एवं योगासन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली से आए 365 छात्र-छात्राओं एवं 30 अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

समारोह के समापन दिवस पर मंच पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें –

राजकुमार वर्मा, संस्थापक सदस्य, SAI Eternal Foundation
बालकृष्ण बाल , सह संगठन मंत्री, उत्तर क्षेत्र
युगल किशोर , प्रांत खेल प्रभारी
कुशल कुमार शर्मा , अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति
ज्ञान , हिमाचल प्रांत संगठन मंत्री
चंद्रहास , मंत्री, उत्तर क्षेत्र
रमेश बामोत्रा, सह खेल संयोजक, उत्तर क्षेत्र ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए, जिनका विवरण निम्न प्रकार से है –

(शतरंज)

  • बाल वर्ग (भैया) – दिल्ली
  • बाल वर्ग (बहिन) – पंजाब
  • किशोर वर्ग (भैया) – दिल्ली
  • किशोर वर्ग (बहिन) – दिल्ली
  • तरुण वर्ग (भैया) – दिल्ली
  • तरुण वर्ग (बहिन) – दिल्ली (टेबल टेनिस)
  • बाल वर्ग (भैया) – हरियाणा
  • बाल वर्ग (बहिन) – दिल्ली
  • किशोर वर्ग (भैया) – पंजाब
  • किशोर वर्ग (बहिन) – दिल्ली
  • तरुण वर्ग (भैया) – हरियाणा
  • तरुण वर्ग (बहिन) – दिल्ली

अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी

गईं।

कार्यक्रम में एस.वी.एम. हिमरश्मि के विद्यार्थियों ने नाटी नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे समस्त अतिथि एवं बच्चे झूम उठे और वातावरण उल्लासपूर्ण बन गया।

About The Author

You may have missed