कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल का महत्वपूर्ण फैसला राज्य के स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद- शिक्षकों को भी नहीं आना होगा शिक्षण संस्थानों में
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है । जिला मंडी में तिब्बतियन स्कूल में एक साथ आए करीब पांच दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद राज्य सरकार विद्यार्थियों के जीवन के साथ किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं और यही वजह है कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने सभी स्कूलों सहित शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है ।अब 25 नवंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और शिक्षकों को भी अब अपने संस्थानों में आने की आवश्यकता नहीं होगी गौरतलब है कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य कारणों से शिक्षा मंत्री भी मौजूद नहीं रहे और उनकी गैरमौजूदगी में मंत्रिमंडल ने स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है ।