इंतहा हो गई इंतज़ार की,आई न कोई नीति वेब पोर्टल की, जयराम सरकार के पांचवे वर्ष में प्रवेश होने पर वेब मीडिया कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ इस तरह सुनाई अपनी दास्तान ,मुख्यमंत्री ने भी दिया सकारात्मक आश्वासन
वेब वेब पोर्टल मीडिया कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाए दी । प्रतिनिधिमंडल ने वेब मीडिया कर्मियों का दर्द भी मुख्यमंत्री के समक्ष बयां किया। मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री से अपने वादे के मुताबिक वेब पोर्टल के लिए एक स्थाई नीति बनाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीते एक दशक से वेब पोर्टल के लिए नीति बनाने की मांग कर रहे वेब पोर्टल कर्मियों को अभी तक केवल आश्वासन का ही झुनझुना मिलता रहा है । मीडिया कर्मियों का कहना था कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही बीते लंबे समय से वेब पोर्टल मीडिया अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है और हर तरह की खबरों को सबसे पहले लोगों तक पहुंचाने में सफल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार वेब पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों को दोयम दर्जे पर रख रही है जो लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए अपने आप में एक निराशाजनक कदम है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों की सभी समस्याओं और मांगों को बड़ी शालीनता से सुना और कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक केंद्र सरकार की ओर से वेब पोर्टल के लिए नीति का इंतजार कर रही थी उन्होंने आश्वासन दिया कि वे वेब पोर्टल के लिए नीति बनाने वाले अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सकारात्मक कदम उठाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वेब पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की तर्ज पर पूरा सम्मान देंगे और वेब पोर्टल के लिए नीति लाने बारे सकारात्मक कदम उठाएंगे ।उन्होंने इस बाबत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और इस और उचित कदम उठाने को कहा। मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक सहयोग व आश्वासन के लिए प्रतिनिधिमंडल ने उनका आभार जताया।