पोर्टमोर की नन्ही वीरांगनाओं का जोरदार स्वागत, फूल मालाओं और तिलक लगाकर किया अभिनंदन
हाल ही में शिमला में आयोजित छात्राओं की वरिष्ठ वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने खूब नाम कमाया और ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वही अब कनिष्ठ वर्ग में भी पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने अपना खूब जलवा दिखाया। बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह की कहावत को चरितार्थ करते हुए अंडर 14 वर्ग में पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना में आयोजित की गई खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 14 में से 12 ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर तहलका मचा दिया । इस प्रतियोगिता में खण्ड स्तर के 28 स्कूलों की छात्राओं ने 14 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिनमे पोर्टमोर की खिलाड़ी छात्रओं ने 12 प्रतियोगिताओं की शील्ड अपने नाम की । अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद जब ये नन्ही वीरांगनाएं अपने स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रधानचार्य नरेंद्र कुमार सूद सहित पूरे स्टाफ ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया । उन्होंने इन खिलाड़ियों का तिलक लगाकर और फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया । प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने सभी प्रतिभागियों स्कूल स्टाफ और विशेष कर डी पी ई ललित चौहान, प्रमोद चौहान और पी ई टी खेमवती को बधाई दी । उन्होंने इस पल को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने पढ़ाई और खेलकूद दोनों में अलग मुकाम हासिल किया । उन्होंने कहा कि इस वर्ष जमा दो के टॉप टेन में 4 छात्राओं ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की थी और उसके बाद वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में जबरदस्त प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है ।