Today News Hunt

News From Truth

विंटर सेट घनाहट्टी और स्पोर्ट्स क्लब चिक्खड़ के बीच 7 जून को होगी क्रिकेट महासंग्राम के ताज की लड़ाई, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह होंगे मुख्यअतिथि

Spread the love

संघर्षमयी समिति द्वारा आयोजित करवाया जा रहा क्रिकेट महासंग्राम कप 2023-24 के आज सेमी फाइनल मैच Winter set ghanahatti (VS) RS Shrog के मध्य खेला गया जिसमें Winter set ghanahatti ने फाइनल में प्रवेश किया ।
दूसरा मैच Sports club chikhar (VS) Aryan banuti के मध्य खेला गया। जिसमें Sports club chikhar satlai ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। यह जानकारी समिति के प्रधान प्रवीण ठाकुर ने दी । उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून को होगा जिसमे ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे । उनके साथ स्थानीय विधायक व सी पी एस संजय अवस्थी और नगरोटा बगवां के विधायक व टूरिज्म के वाइस चेयरमैन RS Balli जी उपस्थित रहेंगे।

About The Author