कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना महामारी पर भाजपा नेताओं को लिया आड़े हाथ -कोरोना संक्रमण फैलाने के लगाए आरोप
कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते कोरोना महामारी फैलाने के आरोप लगाए हैं। शिमला से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिस तरह से संक्रमित होते हुए बड़ी जनसभाओं में जा रहे हैं उससे खतरा और अधिक बढ़ गया है और ये गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जानबूझ कर अपने संक्रमण को छिपाकर विधायक ने कोविड-19 के नियमों और कानून की उल्लंघना की है। उन्होंने कहा कि अटल टनल उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विधायक और अति विशिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ हजारों लोग शामिल हुए थे और ऐसे में इन सब पर भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। विक्रमादित्य सिंह ने इसके लिए विधायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छिपाई गई,मुख्यमंत्री इसका खुलासा करें।उन्होंने कहा कि समारोह के बाद मुख्यमंत्री तो होम क्वारन्टीन हो गए है पर उनके सम्पर्क में कितने लोग आए है,इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए, जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सकें।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि जब अति वशिष्ठ लोगों के साथ ही कोविड 19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है,यह सब राम भरोसे ही लगता है।