Today News Hunt

News From Truth

माकपा ने चुनाव आयुक्त से नगर निगम चुनाव में प्रचार सामग्री और प्रचार साधनों को लेकर दिए जरूरी सुझाव – फ्लेक्स,और वाहनों के उपयोग को बताया गैर जरूरी

Spread the love

शिमला नगर निगम चुनाव में प्रचार के मद्देनजर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव आयोग से कुछ नए पहलू पर आर करने का आग्रह किया है माकपा नेता व नगर निगम शिमला के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र सिंह पवार ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव प्रचार के लिए लगने वाले फ्लेक्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण को प्रदूषित करने सामग्री में शामिल है और इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग का ध्यान प्रचार के दौरान वाहनों के उपयोग पर पाबंदी लगाने को लेकर भी आकर्षित करने का प्रयास किया है । टिकेंद्र पंवर ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए चुनावी क्षेत्र का दायरा बेहद सीमित होता है और यहां वाहनों का उपयोग किसी भी स्थिति में उपयोगी नहीं होता और न ही व्यवहारिक है ऐसे में वाहनों के उपयोग पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए और प्रचार डोर टू डोर होने के चलते इसे केवल पैदल प्रचार के लिए ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को प्रोत्साहित करना चाहिए । उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगा और और राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश जारी करेगा ।

About The Author

You may have missed