Today News Hunt

News From Truth

शिमला नगर निगम के चुनावी दंगल में उतरे 102 योद्धाओं को अपने भाग्य के फैसले के लिए करना होगा 4 मई तक का इंतजार

1 min read
Spread the love

शिमला नगर निगम चुनाव आज 4 बजे सम्पन्न हो गए । शहर के 34 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 102 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला 55 हजार 98 लोगों ने किया । आज हुए मतदान पर मौसम का असर भी साफ नजर आया । सुबह से ही रूकरुकर बारिश होती रही इस कारण मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए बाहर नहीं निकले । शहर के 153 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था । शिमला नगर निगम में कुल 93920 मतदाता थे जिनमें से केवल मात्र 55098 मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंच पाए । बाकी लोगों ने बारिश में घरों में ही रहने में खुद को सहज महसूस किया। इस बार के मतदान में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या थोड़ा अधिक रही। इन चुनावों में 58.95% पुरुष मतदाता जबकि 58.34 %महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जाखू वार्ड से सबसे कम 754 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि शहर के सबसे बड़े वार्ड विकास नगर वार्ड में सबसे अधिक 2316 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया । शिमला नगर निगम चुनाव में 102 प्रत्याशियों में 34 भारतीय जनता पार्टी के, 34 कांग्रेस के और 21 प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में थे जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केवल 4 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं । चुनावी नतीजे 4 मई को सामने आएंगे और तब तक इन 102 उम्मीदवारों की धुकधुकी काफी बढ़ती रहेगी ।

About The Author

You may have missed