शिमला के चक्कर में 17 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, पुलिस जुटी जांच में
1 min readशिमला के चक्कर में एक 17 वर्षीय युवक ने अपनी इह लीला समाप्त कर दी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के संदल चक्कर निवासी मृतक हिमांशु पुत्र स्व. श्री नवीन कुमार ने दिनांक 09.04.2023 की रात्रि अपने रिहाय़शी कमरे के अन्दर खिड़की की ग्रिल में कपड़े के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है । मृतक की लाश का IGMC शिमला में पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस जाँच पर पाया गया है कि दिनांक 09.04.2023 की रात्रि को मृतक 8 बजे रात के करीब अपनी माता से कार लेकर घूमने गया था जो रात 12 बजे के करीब वापिस कमरा में आया इसकी माता शबनम व बड़ा भाई किंगसुख अन्दर की तरफ दूसरे कमरे में सोए थे । सुबह इन दोनों ने मृतक को फंदा में लटका हुआ देखा है मृतक ने अपने कमरा के बिस्तर पर एक Suicide Note भी रखा था इसमें इसने साफ किया है कि वो खुद आत्महत्या कर रहा है इसके लिए कोई दूसरा व्यक्ति जिम्मेवार नहीं है। कार्यवाही U/S 174 Cr.P.C अमल में लाई जा रही । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।