Today News Hunt

News From Truth

कोरोना की चपेट में आए 2648,स्वस्थ हुए 4257 जबकि 65 ने हारी ज़िंदगी की जंग

Spread the love

प्रदेश में कोरोना को मात देने वालोन की संख्या संक्रमित होने वालों से करीब करीब दोगुना रही । प्रदेश में जहां 2648 नए मामले आए वहीं 4257 लोग स्वस्थ हुए । राज्य में अब तक 1,72722 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1,36663 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 33448 अभी भी सक्रिय हैं । वही वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 10638 सक्रिय कोरोना मरीज हैं जबकि सोलन में 3180,मंडी में 2874, शिमला में 2990, सिरमौर में 2697 , बिलासपुर में 2475, हमीरपुर में 2425, ऊना में 2475, चंबा में 2192, कुल्लू में 909, लाहौल स्पीति में 232, जबकि जिला किन्नौर में 361 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। आज भी प्रदेश के जिला कांगड़ा में ही कोरोना से सबसे अधिक 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई । प्रदेश में कोरोना से 65 लोगों की जान गई । जिला कांगड़ा के बाद शिमला में 13, मंडी में 7, सिरमौर और हमीरपुर में 5-5, सोलन और चंबा में 4-4, बिलासपुर और ऊना में तीन तीन और कुल्लू में दो लोगों की जान गई । अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2581 हो गया है।

About The Author

You may have missed