प्रदेश में आज कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर बेहतर लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 59
1 min readप्रदेश में आज भी कोरोना को मात देने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से काफी अच्छी रही । प्रदेश में जहां 1309 नए मामले आए वहीं 4059लोग स्वस्थ हुए । राज्य में अब तक 1,79034 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1,50278 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 25979 अभी भी सक्रिय हैं । वही वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 8098 सक्रिय कोरोना मरीज हैं जबकि सोलन में 2161,मंडी में 2460, शिमला में 2778, सिरमौर में 1959 , बिलासपुर में 1841, हमीरपुर में 1831, ऊना में 1805, चंबा में 1624, कुल्लू में 812, लाहौल स्पीति में 204, जबकि जिला किन्नौर में 406 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। प्रदेश में आज कोरोना से 59 लोगों की जान गई । आज भी प्रदेश के जिला कांगड़ा में ही कोरोना से सबसे अधिक 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई । जिला कांगड़ा के बाद शिमला में 9, मंडी में 8, सिरमौर और चंबा में 5-5, हमीरपुर और ऊना में 4-4, बिलासपुर और सोलन में तीन तीन और कुल्लू और किन्नौर में एक-एक व्यक्ति की जान गई । अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2752 हो गया है।
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!Expand blog