प्रदेश में आज कोरोना के 837 नए मामले आये सामने,99 हुए स्वस्थ 13 ने गंवाई अपनी जान
1 min read

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है आज कुल 837 नए मामले सामने आए वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 100 से नीचे रही और आज केवल 99 लोग ही कोरोना से जंग जीत पाए । प्रदेश में अब तक 36,566 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें से 28080 स्वस्थ हो चुके हैं और 7875 अभी भी सक्रिय हैं । प्रदेश में आज 13 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई जबकि अब तक करोना से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 575 पहुंच गई है।