विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए निर्धारित शिक्षण संस्थानों में गैर शिक्षण दिवस घोषित, मतगणना व सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मियों के अलावा अन्य सभी के प्रवेश पर रहेगी रोक
प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया है और 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी । शिमला ज़िला में जीएसएसएस चौपाल (60 – चौपाल), जैस में सरकारी आईटीआई ठियोग (61 – ठियोग एसी)। जीएसएसएस छोटा शिमला (62 – कसुम्प्टीएसी), गवर्नमेंट (गर्ल्स) सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर (63 – शिमलाएसी), गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली (64 – शिमला (रूरल एसी)। गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जुब्बल (65 – जुब्बल – कोटखाईएसी) ), पदम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर (66 – रामपुर (एससी) एसी और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज। रोहड़ू (67 रोहरू (एससी) एसी में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए है । ज़िला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह नेगी ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार केवल अधिकारियों / अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति या मतगणना के लिए प्राधिकृत व्यक्ति को मतगणना की तिथि को परिसर के मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जबकि मतगणना के लिए निर्धारित सभी संस्थानों के अधिकारियों, विद्यार्थियों और अन्य आगंतुकों की सामान्य आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी । मतगणना की तिथि पर मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी के अलावा विद्यालय/ महाविद्यालय के अधिकारी मतगणना की प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं, आदित्य नेगी ने बताया कि 8 दिसंबर, को जिला शिमला के इन संस्थानों / कॉलेजों / स्कूलों में गैर-शिक्षण दिवस के रूप में घोषित किया गया है । उन्होंने कहा कि सभी मतगणना स्थानों के 100 मीटर के दायरे में किसीभी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश मतगणना के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों/अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।