झारखंड के पूर्वी सिंहभूम ज़िले की उपायुक्त विजया जाधव ने क्षेत्र की जनता को जनता के दरबार में प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त विजया जाधव आम लोगों से रूबरू हुई और उनकी समस्याएं सुनी । जनता दरबार में 28 मामले आए जिनमें निजी भूमि में अतिक्रमण, मुआवजा में नौकरी, गन लाइसेंस हस्तांतरण, पेंशन, दुकान आवंटन, पीएम आवास राशि वापसी, बैंक के ऋण में छूट, जल निकासी और सड़क निर्माण आदि शामिल थे। आदिवासी हो समाज कल्याण समिति द्वारा जाहेर स्थान पर विवाद से संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। गौड़ बस्ती की प्रेमलता देवी ने यूनियन बैंक से लिए ऋण में छूट, पोटका कालिकापुर की विमला भगत ने निजी भूमि में अतिक्रमण, डुमरिया के लक्ष्मीकांत पंडा ने मुआवजा में नौकरी, जुगसलाई के मो. सोहराब ने निजी भूमि अतिक्रमण, कल्याण नगर की कालो देवी ने विधवा पेंशन की मांग की जिसे मौके पर उपायुक्त के आदेशानुसार प्रकिया शुरू की गई। सुधीर कुमार ने दुकान आवंटन की मांग की। उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।