पर्वतारोही बलजीत कौर ने मौत को भी दी मात, बचाव दल ने अन्नपूर्णा बेस कैम्प में सुरक्षित पहुंचाया, प्रदेश वासियों में खुशी की लहर
आज जब पर्वतारोही बलजीत कौर के दुर्घटना का शिकार होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी तो पूरे प्रदेशवासियों खासकर साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों में मातम छा गया लेकिन कुछ ही देर में दुःख के बादल छंट गए और एक बड़ी राहत भरी खुश खबरी आई कि इस ज़बरदस्त साहसिक खिलाड़ी ने मौत को मात दे दी है । बचाव दल ने बलजीत कौर को पहाड़ से एयरलिफ्ट कर अन्नपूर्णा बेस कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है और अब जल्द ही उन्हें मेडिकल जांच के लिए वापस काठमांडू ले जाया जाएगा। प्रदेश भर के लोगों ने बलजीत के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है ।