पर्वतारोही बलजीत कौर ने मौत को भी दी मात, बचाव दल ने अन्नपूर्णा बेस कैम्प में सुरक्षित पहुंचाया, प्रदेश वासियों में खुशी की लहर
1 min readआज जब पर्वतारोही बलजीत कौर के दुर्घटना का शिकार होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी तो पूरे प्रदेशवासियों खासकर साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों में मातम छा गया लेकिन कुछ ही देर में दुःख के बादल छंट गए और एक बड़ी राहत भरी खुश खबरी आई कि इस ज़बरदस्त साहसिक खिलाड़ी ने मौत को मात दे दी है । बचाव दल ने बलजीत कौर को पहाड़ से एयरलिफ्ट कर अन्नपूर्णा बेस कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है और अब जल्द ही उन्हें मेडिकल जांच के लिए वापस काठमांडू ले जाया जाएगा। प्रदेश भर के लोगों ने बलजीत के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है ।