कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की पदोन्नति संबंधी विसंगतियों को दूर करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) संघ का प्रतिनिधि मण्डल स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल कि अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये का चेक भेंट किया । संघ ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) के पदोन्नति नियम बनाये जाने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और अपनी मांगो के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में लगभग 3000 कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) कार्यरत हैँ जिन्हे दो वर्ष की नियमित सेवा के उपरांत लिपिकों की भांति 10300-34800+3200 GP के स्केल का पदोनत्ति नियमो में कोई जिक्र नहीं है जबकि कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) व लिपिकों के पदोन्नति नियम एक सामान हैँ. संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि दो वर्ष की नियमित सेवा के उपरांत कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) को 10300-34800+3200 GP का स्केल दिया जाए . इस विषय पर मुख्यमंत्री ने संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) संघ हि. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश, महासचिव दलजीत प्रीमटा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, आशिमा, कमल आदि मौजूद रहे.