जिला सिरमौर की तेजतर्रार भाजपा नेत्री व पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा की कोरोना से मौत क्षेत्र में शोक की लहर
1 min readज़िला सिरमौर से भाजपा की तेजतर्रार नेत्री व पूर्व राज्य मंत्री
श्यामा शर्मा का आज कोरोना से निधन हो गया। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आज सुबह नाहन मेडिकल कॉलेज में चेकअप के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया था । दो बार विधायक रही श्यामा शर्मा की गिनती भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में होती थी । श्यामा शर्मा हिमाचल में हिलोपा पार्टी की सूत्रधार भी रही थी । श्यामा शर्मा के निधन से भाजपा मेंं शोक की लहर दौड़ गई वे जमीनी स्तर से जुड़ी हुई नेता थी और श और शांता कुमार के मुख्यमंत्रीत्व काल में हुए राज्य मंत्री भी रही।