धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग इन दिनों प्रदेश भर में सर्व कल्याण के लिए साध्वी अमिता और वेद पाठियों के सानिध्य में आयोजित कर रही है रुद्र पूजा, लोग महादेव के रुद्र रूप की कर रहे हैं पूजा अर्चना
भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास में इन दिनों हिमाचल प्रदेश में महादेव के रुद्र रूप की पूजा अर्चना की जाती है। विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग भी श्रावण मास में रूद्र पूजा का आयोजन करती है इसी कड़ी में संस्था की ओर से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों रुद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए साध्वी अमिता विशेष तौर पर आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय बेंगलुरु आश्रम से आई है और विभिन्न स्थानों पर रूद्र पूजा को अंजाम दे रही हैं । लोग जहां सामूहिक पूजा करवाते हैं वहीं व्यक्तिगत तौर पर भी अपने घरों में रूद्र पूजा आयोजित करवा रहे हैं। बीते कल शिमला के राम मंदिर में रूद्र पूजा का आयोजन किया गया । आर्ट ऑफ लिविंग की संस्था की ओर से सामूहिक तौर पर की गई इस रूद्र पूजा में साध्वी अमिता ने पूरे विधि विधान से सर्वप्रथम गुरु पूजा की और उसके बाद रूद्र पूजा की गई । बेंगलुरु आश्रम से ही वेद पाठी रुद्र पूजा के लिए बुलाए गए हैं ।
साध्वी अमिता ने बताया कि हिन्दू समाज मे भगवान शिव के रुद्र रूप की पूजा नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए की जाती है । उन्होंने कहा कि भगवान शिव को संहारकर्ता, महान तपस्वी और आदियोगी के रूप में जाना जाता है । साध्वी ने बताया कि भगवान शिव को योग,ध्यान और कला का संरक्षक देवता माना जाता है । आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित की जा रही रुद्र पूजा के दौरान गुरु पूजा और रूद्र पूजा के बाद सत्संग का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विशेष तौर पर भगवान शिव को समर्पित भजनों को गाकर श्रद्धालु खूब लुत्फ उठाते हैं ।
राममंदिर में सत्संग के दौरान शानू ने बहुत ही सुंदर भजन गाकर सबका मन मोह लिया और इस दौरान नविता सूद, सावित्री और तृप्ता शर्मा ने उनका बखूबी साथ निभाया। आज शुक्रवार को शिमला के साथ लगते उपनगर संजौली में रोज आयोजन किया गया ।
इस दौरान सभी मौजूद श्रद्धालु प्रदेश में हुई त्रासदी के प्रभावितों लिए प्रार्थना और विश्व कल्याण की कामना भी कर रहे हैं ।