शिमला शहर में शुरू होगा असल अनलॉकडाउन , कोरोनाकाल से पूर्व की व्यवस्था होगी लागू , बाजार खोलने व बंद करने की बंदिशें हुई खत्म
नगर निगम शिमला की परिधि में अब सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने की बन्दिश नहीं रहेगी । उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिमला शहर में सभी दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों व प्रतिष्ठानों को खोलने व बंद करने की सभी बंदिशों को हटा लिया गया है। ऐसे में अब शिमला शहर की दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान लॉकडाउन से पूर्व की तरह खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठान, दुकानें व व्यवसायिक संस्था, दुकान एवं व्यवसायिक संस्थान अधिनियम, 1969 के अनुरूप निर्धारित किए गए समय व नियमों पर खोलने व बंद किए जाएंगे, जिसका सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों तथा विशेष मानक संचालन नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, जिसके तहत सामाजिक दूरी बनाएं रखने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, मास्क पहने की अनिवार्यता तथा स्वच्छता के सम्पूर्ण सलाहों को दुकान एवं संस्थान अथवा प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
.0.