Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन विभाग और प्रदेश पुलिस प्रतिबद्ध,आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 7 करोड़ 23 लाख रुपये की जब्ती

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7 करोड़ 23 लाख 13 हज़ार 120 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.12 करोड़ रुपये मूल्य की 3लाख 56 हज़ार 195 लीटर शराब जब्त की है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 53.8 लाख रुपये की 27 किलोग्राम चरस, 97लाख 82 हज़ार रुपये कीमत की 1.40 किलोग्राम हेरोइन तथा 21.66 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।

About The Author