Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस ने अपने पुराने नेता और वर्तमान में भाजपा सांसद हर्ष महाजन को बताया खलनायक, हर्ष को दी मैच फिक्सिंग करने वाले बुकी की संज्ञा

Spread the love

शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेम कौशल का कहना कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जो दलबदलू भाजपा में शामिल हुए हैं वे बहुत महत्वाकांक्षी लोग थे। जिनकी महत्वकांक्षा कांग्रेस की ईमानदार और स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री के रहते हुए पूरी नहीं हो रही थी। अब वे उल- जलूल बयानबाज़ी कर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है। पार्टी ने भाजपा नेता हर्षमहाजन के बयानों की निंदा करती है और सार्वजनिक मंचों पर माफी मांगनी चाहिए।
प्रेम कौशल ने हर्षमहाजन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक परवरिश और पालन- पोषण कांग्रेस पार्टी ने किया आज वे ही पार्टी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। यह वे लोग हैं जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए भाजपा जॉइन की है और आने वाले दिनों में इन दलबदलुओं का क्या होगा यह किसी को पता नहीं है। जो पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर सकती है जिन्होंने पार्टी की नींव रखी थी। लेकिन आज न तो वे वरिष्ठ नेता भाजपा में दिखाई देते हैं और न ही उनकी कोई बात मानी जाती है।
प्रेम कौशल ने कहा कि हर्षमहाजन उनमें से एक मुख्य व्यक्ति हैं। जो मीडिया में आकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है। उन्होंने हर्षमहाजन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कांग्रेस खत्म होने की बात कही है इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं।
प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस न तो कभी खत्म हुई न कभी खत्म होगी। कांग्रेस पार्टी लोगों के दिलों में है और दिलों पर राज करती है। उन्होंने कहा कि हर्षमहाजन की महत्वकांक्षा कांग्रेस में रहकर पूरी नहीं हुई इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए। जिससे कांग्रेस पार्टी को 2022 में जाने का फायदा हुआ। वे अगर कांग्रेस में रहते तो और ज्यादा नुकसान करते। प्रेम कौशल ने कहा कि अगर वे कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ गैर- जिम्मेदाराना बयान देंगे तो दोगुना वार कर जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान जो दलबदलू हर्षमहाजन ने कांग्रेस में ले गए उन्हें भी भाजपा में शामिल होने की मुबारका। अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपना ईमान और जमीर बेचकर 6 दल -बदलू भी BJP में गए हैं। यदि यह 6 दलबदलू भाजपा में गए हैं यदि वे जीतते भी हैं तो सीएम सुक्खू के पास ही काम करने के लिए आना पड़ेगा। प्रदेश की जनता भी यह भली भांति जानती है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की ही रहेगी।
प्रेम कौशल ने निशाना साधते हुए हर्षमहाजन को फाइनेंशियल मैनेजमेंट का मास्टर बताया है। जो मैच फिक्सिंग की भूमिका निभाने वाले बुकी का किरदार निभा रहे हैं। हर्षमहाजन ने जो काम सरकार को गिराने का काम किया है वह किसी खलनायक से कम नहीं है।
प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। सीएम सुक्खू ने आपदा की घड़ी में प्रभावितों का दुख दर्द बांटकर जनता को राहत पहुंचाई है। जिसकी प्रशंसा विश्व बैंक और नीति आयोग ने भी की है। सीएम सुक्खू देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपनी निजी जमा पूंजी 51 लाख रुपए आपदा राहत कोष में जमा की। दूसरी तरफ हर्षमहाजन बताए कि क्या उन्होंने 51 रुपए का दान भी किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के समय नौकरियां बिकती रही, पेपर लीक होते रहे, पैसे देकर अपने चहेतों को नौकरियां दी। जो OPS का विरोध करते हैं वह पार्टी किस तरह से जनता की हितैषी हो सकती है प्रदेश की जनता है यह जानना चाहती है। भाजपा वो नफररती वायरस है जो देश में जहर घोलने का काम करते हैं। अब देश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है और जनता लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी ।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, पार्टी प्रवक्ता जी. एस तोमर,कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश बंधू मौजूद रहे।

About The Author