Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

1 min read
Spread the love

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है । हिमाचल में भले ही लोकसभा की मात्र 4 सीटें हों लेकिन हिंदी भाषी इस छोटे राज्य में भाजपा और कांग्रेस की ही पकड़ है और बाकी अन्य दल केवल औपचारिकता के लिए ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारते हैं । ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल इन चुनावों को हल्के में नहीं लेना चाहते ताकि केंद्र में अपनी अपनी सरकारें बन सकें । भाजपा तो किसी भी चुनज़व को हल्के में नहीं लेती और अगर मामला 400 पार का हो तो उसके लिए तो ऐड़ी चोटी का जोर लगाना स्वाभाविक है । भाजपा की स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र और प्रदेश के सभी दिग्गज नेता शामिल है । आने वाले दिनों में प्रदेश में अब चुनाव प्रचार बेहद रोचक और दिलचस्प होने वाला है । वहीं राज्य में चुनावी सरगर्मियां भी चरम पर होंगी ।

About The Author

You may have missed