15 जुलाई से शुरू होगा प्रदेश पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान में नया शैक्षणिक सत्र,15 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा सत्रारंभ कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान में नया शैक्षणिक सत्र 15 जुलाई से शुरु हो रहा है। नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए सत्रारंभ कार्यक्रम 15 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजिक किया जाएगा। सत्ररांभ कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल के प्रतिकुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा, मधुसूदन राष्ट्रीय विधिक विश्वविद्याल कटक, उड़िसा के कुलपति प्रो. कमलजीत सिहं, हिमाचल प्रदेश विश्विद्याल के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बी.के.शिवराम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोकटा, प्रो. अनीता शर्मा एवं कानून के क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां हिस्सा लेगी। इस दौरान युवा विद्यार्थियों से जुड़े अहम विषयों जैसे ड्रग एब्यूज, सामाजिक नैतिक मूल्यों का संवर्धन एवं किशोरावस्था से जुड़े मनोवैज्ञानिक मुद्दों पर व्याख्यान होंगे।
संस्थान के निदेशक प्रो. शिवकुमार डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान पूरे देश में कानून के क्षेत्र में श्रेष्ठ वीधिक शिक्षा प्रदान करने एवं सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण के लिए जाना जाता है। साथ ही सत्रारंभ कार्यक्रम कि संयोजिका डॉ करुणा मछान ने बाताया कि नवागंतुक छात्रों को ऐसे कार्यक्रमो से विशेष लाभ पहुंचता है।