अजय सूद के कंधों पर रहेगी सनातन धर्म सभा की ज़िम्मेदारी, धर्मपाल पुरी बने सचिव
1 min readशिमला सनातन धर्म सभा की बागडोर अजय सूद के कंधों पर रहेगी । आज शिमला के राधा कृष्ण मंदिर में सनातन धर्म सभा की कार्यकारिणी के लिए चुनाव किया गया जिसमें आठ पदाधिकारी की नियुक्ति किए गए । इसमें अजय सूद ने 332 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश कुठियाला को 24 वोटो से पराजित किया । वहीं दीपक लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष चंद्र और गोपाल कृष्ण ढोरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि धर्मपाल पुरी ने 350 मत हासिल कर विनोद अग्रवाल को 55 मतों से पराजित कर सचिव पद पर कब्जा किया वहीं सतपाल शर्मा ने 392 मत हासिल कर अपने निकटतम पप्रतिद्वंद्वी को 146 मतों के अंतर से हराकर वरिष्ठ संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की । इसके अलावा अशोक सोहल संयुक्त सचिव चुने गए जबकि वेद प्रकाश सूद को कैशियर के पद पर विजयी बनाया गया ।