Today News Hunt

News From Truth

पंचायती राज विभाग की ओर से जारी एक पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,विभाग की खामियों पर खूब चुटकियां ले रहे हैं लोग

Spread the love

लोकतंत्र में पंचायती राज संस्थाओं का स्थान सर्वोपरि माना गया है लेकिन हिमाचल प्रदेश में पंचायत को क्या स्थान दिया जा रहा है इस बात का अंदाजा हाल ही में पंचायत की डीलिमिटेशन को लेकर जारी की गई अधिसूचना से अनायास ही लगाया जा सकता है । मामला है शिमल ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के टूटू विकासखंड का जहाँ की 34 पंचायतों को पंचायतीराज विभाग के कार्यालय से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें अधिसूचना जारी करने की तारीख से करीब एक सप्ताह पहले कार्य पूरा करने की निर्देश दिए गए हैं ,अब भला इन महाशय से कोई पूछे की कोई पिछली तारीख में आगे की कार्यवाही कैसे अमल में लाई जा सकती हैं इसमें एक अधिकारी नहीं बल्कि कई अधिकारियों के हस्ताक्षर शामिल है । दिलचस्प बात यह है कि इन अधिकारियों की नजर में यह खामी उजागर नहीं हुई बल्कि आम जनमानस ने इस बड़ी चूक को पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल तो हुई ही है साथ ही लोगों के बीच यह उपहास का कारण भी बन रही है । देखने वाली बात यह है कि इसमें चूक कहां हुई है और क्या यह अधिसूचना और यह पत्र वास्तव में पंचायती राज विभाग के कार्यालय से जारी किया गया है या इसे क्रॉप या एडिट करके किसी शरारती तत्व ने प्रेषित किया है । खैर वजह जो भी हो लेकिन इस तरह की खामियों को दूर करने की जरूरत है और इसमें शामिल अधिकारी या व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियों का दोहराव ना हो ।

About The Author