मुख्य संसदीय सचिव मामले में कांग्रेस की ट्रांसफर याचिका के सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने को भाजपा ने बताया करारा झटका
1 min readमुख्य संसदीय सचिव मामले में कांग्रेस की ट्रांसफर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई है। सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई थी, लेकिन उसे न्यायालय से राहत नहीं मिल पाई।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह फैसला हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा लिए गए पूर्व निर्णयों के अनुसार मुख्य संसदीय सचिव की नियुक्ति असंवैधानिक है।