प्रदेश में आज कोरोना के 266 नए मामले आए सामने ,65 ने दी कोरोना को मात
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है आज अभी तक कोरोना के 266 नए मामले आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या केवल मात्र 65 रही । वर्तमान में प्रदेश में 1654 सक्रिय मामलेजिसमें सबसे अधिक 522 मामले ऊना में ,329 कांगड़ा में 228 सोलन में 154 शिमला में 129 हमीरपुर में 97-97 बिलासपुर और सिरमौर में 63 मंडी में 20 कुल्लू में 7-7 चंबा और किन्नौर में जबकि एक कोरोना मरीज लाहौल स्पीति में सक्रिय है। राज्य में अब तक 1014 लोग को रोना से अपनी जान गवा चुके हैं पूरे प्रदेश में जिस तरह से करो ना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वह सरकार और प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और आम जनता के लिए भी चिंता का विषय बन गया है । प्रदेश में अब तक कोरोना के 61301 मामले आ चुके हैं जिनमें से 58615 कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं ।