Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोलन नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवेक्षक, प्रभारी और प्रभारी किए नियुक्त

1 min read
Spread the love

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोलन नगर निगम चुनावों के लिए विधायक राजेंद्र राणा,विधायक हर्षबर्धन चौहान,विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व केवल सिंह पठानियां को पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो इस पूरे चुनाव प्रचार प्रक्रिया को देखेगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नगर निगम सोलन में पार्टी पदाधिकारियों को वार्ड वाइज प्रभारी व सह प्रभारियों का दायित्व भी सौंप दिया है।
वार्ड नंबर 1 अजय सोलंकी,प्रभारी सह प्रभारी जगदीश जिंटा,अरुण शर्मा, अमन सेठी,यशपाल तनाईक, विक्रम कवंर,ऊषा मेहता व दिनेश चौहान बनाए गये है।
वार्ड नंबर 2.प्रभारी जैनब चंदेल सह प्रभारी बलदेव ठाकुर,रंजीत हब्बी,रोहित शर्मा,सुभाष बरमानी, सन्नी साहनी,विनीता वर्मा,जतिन साहनी,मुकेश शर्मा व सतीश बेरी बनाए गये है।
वार्ड नंबर 3 में प्रभारी पूर्व विधायक करनेश जंग सह प्रभारी राहुल ठाकुर,राजेंद्र ठाकुर,दवेंद्र ऑक्टा होंगे।
वार्ड नंबर 4 प्रभारी पूर्व विधायक रोहित ठाकुर सह प्रभारी पवन चौहान व मीरा शर्मा होंगी।
वार्ड नंबर 5 विधायक लखविंदर राणा सह प्रभारी धर्मपाल चौहान,सुशील चौधरी, सेनराम नेगी व एम.डी शर्मा होंगे।
वार्ड नंबर व 6.पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह प्रभारी,सह प्रभारी मदन चौधरी, अरविंद गुप्ता,मोनीता चौहान होंगी।
वार्ड नंबर 7 अनुराग शर्मा प्रभारी सह प्रभारी सोहन लाल पूर्व मेयर,अतुल शर्मा व महेंद्र स्तान होंगे।
वार्ड नंबर 8 पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी प्रभारी सह प्रभारी माया राम अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,नरेश दाशटा व निर्मला शर्मा होंगी।
वार्ड नंबर 9 प्रभारी रमेश चौहान, सह प्रभारी सुधीर आजाद,दलीप सिंह चौहान,पुनीत शर्मा,जगमोहन मल्होत्रा व मंजुल अग्रवाल को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 10 प्रभारी चंद्र प्रभा नेगी व हरीश जनारथा सह प्रभारी संजय भंडारी,जियालाल शर्मा व दीपक खुराना को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 11 प्रभारी संजय अवस्थी व उमेश नेगी सह प्रभारी मनीष ठाकुर ,अरुण मेहता व रमेश ठाकुर को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 12 प्रभारी डॉक्टर कैलाश पराशर सह प्रभारी दीपक शर्मा व निशा शर्मा को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 13 प्रभारी जितेंद्र चौधरी सह प्रभारी धर्मपाल ठाकुर,आकाश सैनी, आदर्श सूद,नीरज बक्शी व शमशेर को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 14 विधायक विनय कुमार प्रभारी सह प्रभारी इंद्र सिंह ठाकुर,पंकज मुसाफिर ,रेणु सेठी व रवींद्र बंसल बनाए गए है।
वार्ड नंबर 15 प्रभारी गंगू राम मुसाफिर सह प्रभारी विनय भग्नाल, विद्या सागर चौहान, अजय कवंर व रिपना कलसाईक को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 16 प्रभारी निगम भंडारी सह प्रभारी दिनेश आर्य व अमित ठाकुर को बनाया गया है।
वार्ड नंबर 17 प्रभारी यशवंत छाजटा सह प्रभारी छत्र सिंह ,इकवाल मोहम्मद, अमित ठाकुर,जोनी मेहता,सुरेश नागटा व राजेश वर्मा को बनाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed