राज्य में आज सामने आए कोरोना के 533 नए मामले जबकि 862 हुए स्वस्थ,15 ने हारी ज़िंदगी की जंग
आज प्रदेश में कोरोना के 533 नए मामले सामने आए जबकि 862 लोग स्वस्थ भी हुए । राज्य में अब तक 197438 मरीज आ चुके हैं जिनमें से 187734 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं वही 6338 अभी भी सक्रिय हैं और विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है । जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 1374 सक्रिय कोरोना मरीज है जबकि मंडी में 918,शिमला में 716 ,चंबा में 725 , हमीरपुर में 531, ऊना में 473, सोलन में 467, सिरमौर में 354,किन्नौर में 175 बिलासपुर में 187 और लाहौल स्पीति में 70 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। प्रदेश में अब तक 3342लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है जबकि आज कोरोना से 15 लोगों की जान गई । शिमला के आई जी एम सी अस्पताल में मंडी करसोग की 60 वर्षीय महिला मरीज और किन्नौर के 31 वर्षीय पुरूष मरीज की मृत्यु हुई।