भाजपा सरकार के एक मंत्री के खिलाफ सामने आया पत्र बम – जयराम सरकार की बढ़ी चिंता तो विपक्ष को बैठे बिठाए मिला मुद्दा
1 min readप्रदेश विधानसभा चुनाव को करीब सवा साल का समय रह गया है और कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस चुकी है जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार की नींद उड़ाने वाला एक पत्र बम सामने आए हैं जिसमें जयराम सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार और भाजपा की ही एक महिला नेत्री के साथ नाजायज संबंधों को लेकर भाजपा के आलाकमान को पत्र लिखा गया है । इस पत्र में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मंत्री महोदय पर गंभीर आरोप लगाए हैं इससे पहले भी सरकार के दो मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं ।लेकिन चुनाव नजदीक आते ही जिस तरह से एक और मंत्री को पार्टी के ही कार्यकर्ता द्वारा कटघरे में खड़ा किया गया है उससे जयराम सरकार की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है इस पत्र में लगाए गए आरोप कितने सच है यह आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस पत्र बम ने बैठे-बिठाए कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को एक मुद्दा तो थमा ही दिया है साथ ही जयराम सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है ऐसे में भाजपा का मिशन रिपीट का सपना कितना साकार होता है यह भविष्य के गर्भ में छुपा है।