उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रखी अपने पद से इस्तीफे की पेशकश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के छह महीने से भी कम समय बाद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
सूत्रों का कहना है कि तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्य में संवैधानिक संकट से बचने के लिए इस्तीफा देने की पेशकश की है। नियमों के मुताबिक ये इस्तीफा राज्यपाल को दिया जाना चाहिए था लेकिन रावत ने जिस तरह से ये पेशकश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी है उसमें इस्तीफे को लेकर उनकी गंभीरता नज़र नहीं आ रही।
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक के तौर पर कल देहरादून जाने को कहा है।