रावत के बाद पुष्कर को मिली उत्तराखंड की कमान बने 11वें मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के उत्तराधिकारी का फैसला हो गया है अब 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। पुष्कर ज नाम की अटकलें पहले से ही चल रही थी जिस पर आज मुहर लग गई। पुष्कर ज़िला उधमसिंहनगर की खटीमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पुष्कर को पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल पाल भगतसिंह कोशियारी का करीबी माना जाता है । पुष्कर धामी भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष समेत पार्टी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और संगठन की अच्छी जानकारी के साथ साथ युवा वर्ग में भी उनकी अच्छी पकड़ है।