अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे से दहशत का माहौल , हिमाचल के मंडी से दो युवकों के फंसे होने से उनके परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें – मुख्यमंत्री से की मदद की गुहार
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है और सभी देशों के लोगों को अपने नागरिकों के घर वापसी की चिंता सता रही है वही हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट से भी दो युवक अफगानिस्तान में फंसे हैं नवीन ठाकुर और राहुल बुराड़ी के फंसे होने से क्षेत्र खासकर इन दोनों युवाओं के परिवारों में दहशत का माहौल है ।
इनके परिजनों ने दोनों युवाओं को सुरक्षित स्वदेश लाने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने दोनों युवकों के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि दोनों युवक रोजगार के सिलसिले में अफगानिस्तान गए हैं और अब गृह युद्ध के चलते वहां फंसे हैं ।