मंडी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के युवा विधायक पहुंचे करसोग,पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
मंडी संसदीय सीट से उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और यहां पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है । अभी तक की अटकलों के मुताबिक मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह चुनावी समर में उतर सकती हैं । और इसी के मद्देनजर कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह इन दिनों मंडी दौरे पर है। अपने मंडी दौरे के दौरान विक्रमादित्य सिंह खूब रंग में दिखे मंडी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया।
विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की मजबूती के लिए एकजुटता और भाजपा को करारा जवाब देने का संदेश दिया। मंडी दौरे के दूसरे दिन विक्रमादित्य सिंह आज करसोग पहुंचे जहां सैंकड़ो की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।