प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी के बावजूद सरकार ने 4 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का लिया फैसला
1 min readप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रोजाना आ रहे मामलों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन इस महामारी को और अधिक बढ़ने से रोकने और इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को 5 सितम्बर तक बन्द रखने का फैसला लिया गया जबकि शिक्षक और गैर शिक्षकों को स्कूल आना होगा । वही आवासीय स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से जारी एस ओ पी का पालन करना होगा। प्रदेश में सभी सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक , राजनीतिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों में 50 फीसद क्षमता के साथ भाग लेने की अनुमति रहेगी सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
राज्य में आज 253 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें सबसे अधिक 71 नए मामले जिला मंडी से सामने आए जबकि कांगड़ा में 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस तरह से अब तक राज्य में 212260 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 206623 ने कोरोना को मात दी है जबकि 2054 अभी भी सक्रिय हैं ।राज्य में अब तक कोरोना से 3562 लोगों की जान जा चुकी है