Today News Hunt

News From Truth

मुख्यमंत्री के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह,कहा-कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने किया सेना का अपमान

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरमौर और किलाड़ में भी जनसभाएं कीं। मनाली में एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और प्रतिभा सिंह को निशाने पर लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मंडी में नॉमिनेशन के दौरान ही मैंने स्पष्ट कहा था कि हम अपनी ओर से शुरुआत नहीं करेंगे। हम देवभूमि की संस्कृति का सम्मान करते हैं। केंद्र सरकार ने और हमने क्या काम किए, हम सिर्फ उन्हीं बातों का जिक्र करेंगे। बीजेपी कैंडिडेट के नॉमिनेशन के अगले दिन मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी का नॉमिनेशन था। कांग्रेस के लोग मंडी में आकर मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे थे। गाली देने की बात कर रहे थे। ये बात मंडी को अच्छी नहीं लगी।”

विपक्ष पर सवाल उठाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, ” उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में हमारे हिमाचल के विधायक और सांसद हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी की स्थिति विचित्र है। उनके स्टार प्रचारकों में कन्हैया कुमार हैं। ये वो कन्हैया कुमार हैं जिन पर देश के टुकड़े करने जैसे नारे लगाने के आरोप लगे। ये वो कन्हैया कुमार हैं जिन पर अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे लगाने के आरोप लगे।

इसके बाद एक फिर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कारगिल बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैया तो बिहार से आए थे, उन्हें हिमाचल की संस्कृति की समझ नहीं है, लेकिन दुख तब हुआ जब प्रतिभा सिंह ने कहा कारगिल छोटा युद्ध था। कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने सेना का अपमान किया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि कारगिल युद्ध लड़ने वाले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को बीजेपी ने मंडी से प्रत्याशी बनाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कारगिल युद्ध से जुड़ी तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी की यादें भी उन्होंने साझा की।

‘चार साल में हमने लोगों की सेवा की’
उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि क्या कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई खत्म हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को दिसंबर में चार साल पूरे होने जा रहे हैं। इन चार सालों में हमने लोगों की सेवा करने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने हिम केयर, सहारा, गरीब बेटियों की शादी पर शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपये की राशि देने की बात दोहराई।

‘परीक्षाओं के दौर से गुजरे और पास भी हुए’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार की चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में एक बढ़कर एक चुनौती आई। हमने जनता के सहयोग से सभी परीक्षाएं पास की। सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव, इसके बाद कोरोना और अब फिर उपचुनाव। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को पार करने में हमें जनता का सहयोग मिला।

‘मनाली में पूरी होगी सभी घोषणाएं’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मनाली में की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। आप ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूत करने के लिए दिल्ली भेजिए।

About The Author

1 thought on “मुख्यमंत्री के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह,कहा-कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने किया सेना का अपमान

  1. Hello! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Many thanks! You can read similar blog here: Warm blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *