केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर घटाई गई एक्साइज ड्यूटी से इनकी कीमतों में आई बड़ी कमी, मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
बीते लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर थी और महंगाई को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकारों पर हमलावर हो रही थी लेकिन आज पेट्रोलियम पदार्थों में की गई बड़ी कटौती से जहां आम आदमी को राहत मिली है वहीं विपक्ष भी बैकफुट पर आ गया है आज पेट्रोल के दाम में साडे ₹9 डीजल में ₹7 और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस पर ₹200 तक उपदान देने कीघोषणा की है । जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ट्वीट संदेश में इसे लोगों के हित में लिया गया एक बड़ा फैसला बताया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनहित में जो फैसला लिया है इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।