दु:खद : HRTC बस के टायर की चपेट में आया 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
1 min readकुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में एचआरटीसी की बस के नीचे आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बंजार पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस की टीम ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।बंजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी ने मामला दर्ज करवाया है।प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा “वह शलाड गांव में दुकानदारी करता है।बुधवार शाम के वक्त वह अपनी दुकान में था और जो बुजुर्ग बस की चपेट में आया वह भी उसी की दुकान में बैठा था।इसी दौरान उसकी दुकान के बाहर बस स्टॉप पर HRTC बस नंबर HP 66 3482 आई।इस बस पर बंजार-ग्राहो-बंजार का बोर्ड लगा था।बस के खड़े होने पर सवारियां बस में चढ़ने लगी और बुजुर्ग शख्स भी दुकान से निकलकर अपने घर की तरफ जाने लगा।
सवारियां चढ़ाकर जैसे ही बस चलने लगी तो ड्राइवर साइड के पीछे वाले टायर की चपेट में अचानक बुजुर्ग शख्स आ गया और बस बुजुर्ग को कुचलते हुए करीब 50 मीटर आगे निकल गई।”इस हादसे में बुजुर्ग शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।मामले की जानकारी बंजार पुलिस को दी गई।पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया।
मृतक की पहचान देवी सिंह के तौर पर हुई है जिनकी उम्र 76 साल बताई जा रही है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।