प्रदेश एनसीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
आज हिमाचल प्रदेश एनसीसी वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला| इस दौरान एसोसिएशन ने एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा । एसोसिएशन ने मांग रखी कि स्कूलों की तर्ज पर महाविद्यालयों में भी एनसीसी अधिकारियों के तबादले नहीं होने चाहिए । इसके अलावा प्लस वन और प्लस टू में भी एनसीसी शुरू करने और और स्कूलों में एनसीसी अधिकारियों के पास अधिक वर्कलोड होने के कारण अन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी न दिए जाने की ।मांग रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक महाविद्यालयों में एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर इसी सत्र में प्रारंभ किया जाए । शिक्षा मंत्री गोविंद गोविंद ठाकुर ने एसोसिएशन की मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि एन सी सी से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ उनमें नेतृत्व क्षमता और ज़िम्मेदारी संभालने की आदत बढ़ती है। शिक्षा मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष चौहान, कोषाध्यक्ष सोहन नेगी, प्रशांत और तृप्ता शर्मा भी उपस्थित रहे ।