कारगिल दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र ने कारगिल के शहीदों को किया नमन, पोर्टमोर स्कूल के एन सी सी कैडेट्स ने भी दी श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध में भारत को मिली जीत के 22 वर्ष पूरा होने की खुशी में आज जहां पूरे राष्ट्र ने अपनी सेना और वीर जवानों को याद किया वहीं स्कूलों में भी अनेक गतिविधियों के माध्यम से देश के वीर सपूतों को याद किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्ट मोर के एन सी सी कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर कैडेट्स द्वारा शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता, देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य, एकल गीत और कविताओं के माध्यम से शहीदों के बलिदान को याद किया गया। पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। कारगिल जैसे युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों और उनके परिवारों को आज कृतज्ञ राष्ट्र नमन कर रहा है ।”इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने कारगिल दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित की गई, इन गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ” इससे हमारी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न होती है उन्होंने कहा कि भारतवर्ष को हमेशा अपनी सेना और सेना के जवानों पर गौरव है।”