शिमला ज़िला के देवीधार में दर्दनाक हादसा आया पेश, इनोवा गाड़ी पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत,तीन घायल
बरसात के दिनों में हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही । शाम होते होते शिमला से करीब 40 किलोमीटर दूर देवी धार में एक और सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई । पंजाब नंबर की PB01 सी 8494 इनोवा गाड़ी शिमला की ओर से सुन्नी की तरफ जा रही थी कि अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गाड़ी के ऊपर आ गिरा जिससे घटनास्थल पर ही जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के मझौली टम्मर के एक युवक की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी थाना से आई पुलिस ने मौके का मुआयना किया । सभी घायलों को आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया । यह हादसा करीब 3:30 बजे की बाद हुआ इसमें दो लोग मोहाली के जबकि दो अन्य जिला कांगड़ा के बताए जा रहे हैं पुलिस आगामी जांच कर रही है।