शिमला के ननखड़ी में एक दर्दनाक हादसा आया सामने – 2 की मौत 9 घायल
1 min readबीते कल शिमला के ननखड़ी के सिद्धपुर के समीप टंकी ढांक के पास यात्री टेंपो ट्रैवलर HR 61C 0589 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नवीन, रोहित, राजिंदर, युसुफ, सेविंदर, पंकज, दीपक, दिनेश और रोहित घायल हो गए। सभी घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल कोटगढ़ और कुमारसैन में स्थानांतरित कर दिया गया। दो व्यक्तियों को मौके पर मृत पाया गया जिनका नाम और पता अब तक सत्यापित नहीं हो पाया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना वाहन के चालक की लापरवाही और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। मृतक व्यक्तियों का पोस्टमार्टम आज सीएचसी ननखड़ी में किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने धारा 279,337,304 A के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।