शिमला के जुब्बल में आज सुबह हुआ दर्दनाक बस हादसा,चार की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल
1 min readशिमला के जुब्बल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह हुआ। जब एचआरटीसी की बस एक सड़क से लुढ़कते हुए नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटक गई।
जानकारी के मुताबिक ये बस हादसा राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड पर अनियंत्रित होकर बस एक सड़क से लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर पहुंची। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। जिस समय ये हादसा हुआ बस में 7 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बस के चालक और परिचालक की भी इस हादसे में मौत हो गई है। यह बस जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई। कैसे हुआ हादसा
मरने वालों में एक महिला भी है । पुलिस ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की जानकारी सांझा कर दी है। मृतकों की पहचान ड्राईवर करम दास, कंडक्टर, राकेश कुमार, महिला, बीरमा देवी और धन शाह की मौत हुई है। धन शाह नेपाल का रहने वाला था। इसके अलावा, जितेंद्र रांगटा और दीपिका निवासी गिल्ताड़ी, जुब्बल और हस्त बहादुर घायल हैं। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और घायलों का इलाज चल रहा है।