शिमला के संजौली में पर्यटन विभाग ने टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल एजेंटों के लिए आयोजित की दो दिवसीय कार्यशाला
1 min readहिमाचल प्रदेश पर्यटन राज्य के रूप में देशभर में उभर कर सामने आया है । पर्यटन व्यवसाय में ट्रैवल एजेंट और टूरिस्ट गाइड का सबसे बड़ा योगदान रहता है । टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल एजेंट प्रदेश खासतौर पर राज्य के पर्यटन स्थलों की ऐसी तस्वीर पेश करते हैं जिससे बाहर से आने वाले सैलानी उस ओर अनायास ही आकर्षित होते हैं । पर्यटन विभाग समय-समय पर ट्रैवल एजेंटों और गाइडों के लिए समय समय पर कार्यशालाओं और शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को विभाग जान सके और उन्हें दूर किया जा सके । होटल मैनजमेंट इंस्टिट्यूट रामपुर संस्थान के कॉर्डिनेटर अंशुल सकलानी ने जानकारी दी कि टूरिस्ट गाइड व ट्रैवल एजेंटों के लिए ऐसी ही दो दिवसीय एक कार्यशाला आज शिमला के संजौली में पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित की गई । इस कार्यशाला में ट्रैवल एजेंटो और टूरिस्ट गाइडों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई व उसके निदान हेतु विचार विमर्श किया गया ।
कार्यशाला में पर्यटन को बढ़ावा देनें और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं व सर्विसिस प्रदान करनें हेतु जानकारी दी गई । होटल मैनजमेंट इंस्टिट्यूट रामपुर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में डिटी डीओ संजय भगवती , होटल इंपेक्टर दलीप ठाकुर आईएसपी देश राज गुलेरिया , नर्स संजना में ट्रेवल एजेंट और टूटिस्ट गाइड को सम्बोधित किया ।