कोरोना की मार झेल रही जनता पर मंहगाई की मार के लिए आप ने किया राज्य सरकार पर तीखा हमला-प्रदेश में की राष्ट्रपति शासन की वकालत
आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता जताई है । उन्होंने कहा है कि आज मंहगाई इतनी ज्यादा है कि उसको पार पाना आमजन के बस में नही है एक तरफ महामारी की मार झेल रहा हिमाचल तो दूसरी तरफ महँगाई । उन्होंने कहा कि इस महामारी के प्रोटीन युक्त खाने की मांग अत्यधिक बढ़ी है तो इस कारण दालों की मांग भी बहुत बढ़ गई । इसके साथ साथ इनके दाम भी आज आसमान छू रहे है जो दाल पहले 60 रुपये से 80 रुपये तक थी वही आज 180 रुपये में मिल रही और जो सरसों का तेल पहले 80 से 90 रुपये था आज उसकी कीमत 190 रुपये है ।पर सरकार ने इस पर चुपी साधे हुई है । बिना किसी प्लानिंग के आज मुख्यमंत्री नए नए प्रतिबंध लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन प्रतिबन्धों का समर्थन करती है ताकि महामारी कम हो सके लेकिन बिना योजना के इन प्रतिबन्धों का विरोध भी करती है ।आम आदमी पार्टी सरकार से जानना चाहती है कि सरकार ने आमजन की रोजी रोटी के लिए क्या प्रबन्ध किये हैं । हिमाचल के बहुत सारे परिवार ऐसे है जिनकी चूल्हे की आग रोजमर्रा की कमाई से ही चलती है ऐसे में सरकार बताये की उनके लिए क्या प्रबंध किए हैं । अनूप ने कहा कि आज समूचे प्रदेश में भुखमरी जैसे हालात आते दिख रहे है और पक्ष व विपक्ष चुुुप्पी साधे बैैैठे हैं। आज जब लोगों को आर्थिक सहायता की जरूरत है तो सरकार आमजन से कन्नी काट बैठी है । महामारी के दौरान लोग कम से कम जीवन चलाये रखने के लिए संसाधन जुटा ले सरकार उनको इतना साधन तो दे । उल्टा सरकार ने मंहगाई पर चुप्पी साध रखी है। मुख्यमंत्री ने पिछले बीते वर्ष से अब तक अपने संदेश में जनता से क्या कहा ,क्या प्लानिंग जनता को बताई ,क्यों सरकार नही बताती की वे आमजन के लिए क्या कर रही है । आज इस महामारी को प्रदेश में लाने बाली यह सरकार अपने ही सूबे के लोगों को असहाय छोड़ किनारा कर रही है ।अगर सरकार मंहगाई पर काबू नही पा सकती महामारी पर काबू नही पा सकती ,बेरोजगारी पर लगाम नही लगा सकती तो क्यों न सरकार को हटा कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए ।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?