कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी उतारे चारों उपचुनावों के उम्मीदवार जुब्बल कोटखाई से होंगी महिला प्रत्याशी
1 min read
कांग्रेस पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन विधानसभा और एक संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं । इस बार भाजपा ने जुब्बल कोटखाई से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है और नीलम सरायक के ऊपर दांव खेला है । उम्मीद लगाई जा रही थी कि पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद सिंपैथी गेन करने के लिए भाजपा उनके पुत्र को मैदान में उतारेगी ,लेकिन लंबे समय से भाजपा की मजबूत नेता नीलम सरायक को मैदान में उतारकर भाजपा ने सभी को चौंका दिया है। वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं । अर्की विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विजेता रहे गोविंदराम शर्मा की बजाए भाजपा ने रतन सिंह पाल पर दांव खेला है और संजय अवस्थी के खिलाफ चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है । फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने बलदेव सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया है । उपचुनाव में इस बार सबसे रोचक अर्की विधानसभा क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रण देखने को मिलेगा । अर्की में जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में भितरघात होने की उम्मीद है वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र में पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में कितना दमखम दिखा पाएंगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा दूसरी ओर जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने परिवारवाद को दरकिनार कर एक महिला प्रत्याशी को चुनावी रण में उतार कर कांग्रेस का मुंह बंद करने का प्रयास किया है जिसकी ओर से हमेशा यह आरोप लगते रहे कि भाजपा इन उपचुनाव में महिला प्रत्याशी पर भरोसा नहीं जता रही है ।