Today News Hunt

News From Truth

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लोगों की मदद करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीसरी लहर से निपटने के लिए कसी कमर- शिमला ज़िला में 1000 स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे नियुक्त

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत पूरे भारतवर्ष में स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करने का फ़ैसला लिया है। इसी कड़ी में शिमला जिला के अंदर भी 1000 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को नियुक्ति किया जा रही है यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए संगठन ने अपनी कमर कस ली है इसी के मद्देनजर भाजपा शिमला के द्वारा आज मंडल स्तरीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर में आयोजित किया गया इस अवसर में उन्होंने कहा स्वास्थ्य स्वयंसेवक घर घर जाकर कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और लोगों से आह्वान करेंगे कि इस महामारी से निपटने के लिए वह सरकार के द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करें अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है तो वह हमारे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से संपर्क कर सकता है
इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी संजय सूद ,जिला अध्यक्ष रवि मेहता, डॉ एस.एस. मिन्हास ,संदीप ठाकुर ,गगन लखन पाल ,हिमांशु जसरोटिया ,विभूति अग्रवाल ,अंशुल सकलानी के द्वारा स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को महामारी से निपटने के लिए जानकारी दी गई

About The Author

You may have missed