लॉकडाउन के बाद विधायक विक्रमादित्य सिंह में सक्रिय लोगों की समस्याएं सुनी
1 min readकोरोना काल में लॉकडाउन के कारण आम जनता से रूबरू ना होने के चलते लोगों से करीब 3 महीने दूर रहने के बाद शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं ।उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की शकरहा पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और भूमि पूजन कर पौधा रोपित किया। इस मौके पर उन्होंने जन शिकायतें भी सुनी और क्षेत्र की जनता से मिल कर उनकी समस्याएं जानी। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाने और निश्चित दूरी अपनाने सहित सभी एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया ताकि इस महामारी को मात दी जा सके । विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि पिछले कुछ दिनों से रुके पड़े कार्यों को जल्द ही पूरा किया जाएगा और कोरोना से विकास की गति को जो विराम लगा था उसे खत्म कर विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने फूल मालाएं पहनाकर और नाच गाकर अपने विधायक का जोरदार स्वागत किया।