किसान नेता टिकैत दिल्ली के बाद अब शांत व ठंडे प्रदेश हिमाचल को गर्माने की तैयारी में
1 min readबीते करीब 9 महीने से दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसान नेता राकेश टिकैत अब हिमाचल प्रदेश जैसे ठंडे और शांत प्रदेश को गर्माने की तैयारी में है । शिमला में आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश टिकैत ने साफ किया कि प्रदेश के किसानों को अपने हक के लिए एकजुट होना होगा और आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा । सेब के मूल्यों में ₹16 की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अदानी जैसे पूंजीपति प्रदेश के किसानों और बागवानी के हितों की अनदेखी कर रहे हैं और अगर ऐसा ही रहा तो हिमाचल प्रदेश का किसान भी असमके चाय बागवानों की तरह एक मजदूर बनकर रह जाएगा और उसे अपनी जमीन इन पूजी पतियों के हाथों बेचनी पड़ेगी ।
राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में किसान आंदोलन को तेज किया जाएगा ।